ट्रंप ने अमेरिकी पादरी ब्रैनसन को रिहा करने के फैसले का किया स्वागत
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन को रिहा करने के तुर्की अदालत के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-13 13:00 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रूनसन को रिहा करने के तुर्की अदालत के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया। एंड्रयू ब्रूनसन को दो साल पहले आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ट्रंप ने इस फैसले के बाद ट्वीट कर कहा, "पादरी ब्रूनसन रिहा हो गए हैं। जल्द घर लौटेंगे।"
My thoughts and prayers are with Pastor Brunson, and we hope to have him safely back home soon!
तुर्की के तीसरे सबसे बड़े शहर इजमीर ने ब्रूनसन को आतंकवाद का आरोपी ठहराते हुए तीन साल जेल की सजा सुनाई थी लेकिन पहले से ही हिरासत में रखे जाने की वजह से रिहा करने के आदेश दे दिए
ब्रूनसन (50) अब तुर्की से जाने के लिए आजाद हैं।