ट्रंप ने चीन को दी नए आयात शुल्क लगाने की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापार जंग का खात्मा करने की दिशा में करार करने में विफल रहने पर चीन को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा;

Update: 2019-05-13 22:17 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने चीनी समकक्ष शी जिनपिंग को चेतावनी देते हुए कहा कि व्यापार जंग का खात्मा करने की दिशा में करार करने में विफल रहने पर चीन को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा।

ट्रंप ने कहा कि वाशिंगटन और बीजिंग के बीच करीब साल भर से चल रही व्यापार जंग समाप्त करने के लिए अगर करार नहीं होता है तो चीन को काफी बुरी तरह नुकसान झेलना पड़ेगा। 

ट्रंप ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "मैं खुलेआम राष्ट्रपति शी और चीन में अपने कई दोस्तों को कहता हूं कि अगर आप करार नहीं करते हैं तो चीन को बुरी तरह नुकसान उठाना पड़ेगा क्योंकि कंपनियों को चीन को छोड़कर अन्य देशों की तरफ जाने को बाध्य होना पड़ेगा। चीन में खरीद करना काफी महंगा हो जाएगा। आपको बड़ा करार करना था जो पूरा होने वाला था, लेकिन आप पीछे हट गए।"

उनका यह बयान शुक्रवार को अमेरिका द्वारा चीन से आयातित 200 अरब डॉलर मूल्य की वस्तुओं पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी किए जाने के बाद आया है। 

अमेरिका ने आयात शुल्क बढ़ाने का फैसला दोनों देशों के बीच व्यापारिक वार्ता विफल होने के बाद लिया। 

ट्रंप ने एक अन्य ट्वीट की श्रंखला में चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि उसके द्वारा आयात शुल्क पर पलटवार करने की सूरत में बीजिंग को उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

Full View

Tags:    

Similar News