ट्रंप नई अफगानिस्तान रणनीति का खुलासा करेंगे
व्हाइट हाउस ने रविवार को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार रात देश के नाम संबोधन में अपनी अफगानिस्तान रणनीति का खुलासा करेंगे;
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने रविवार को बताया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार रात देश के नाम संबोधन में अपनी अफगानिस्तान रणनीति का खुलासा करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि अमेरिका के समयानुसार रात 9 बजे ट्रंप का संदेश टीवी पर प्रसारित किया जाएगा जिसमें वह अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया में अमेरिका के अगले कदमों के बारे में बताएंगे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबााम ने तय किया था कि साल 2015 के अंत तक अफगानिस्तान से 5500 सैनिकों को वापस बुला लिया जाएगा जिनकी उस समय संख्या 9800 थी। इसके साथ ही ओबामा ने साल 2016 में अपने कार्यकाल के अंत तक सभी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया था।
लेकिन, अफगानिस्तान में सुरक्षा के बिगड़ते हालात को देखते हुए ओबामा प्रशासन ने अपने फैसले को टाल दिया था।
वर्तमान में अमेरिका के करीब 8400 सैनिकों के साथ नाटो के 5000 सैनिक अफगानिस्तान में रहकर अफगानी सेना को तालीबान और दूसरे आतंकी संगठनों से लड़ने के लिए तैयार कर रहे हैं।
नई अफगानिस्तान रणनीति उस वक्त सामने आ रही है जब अमेरिका के वरिष्ठ अधिकारियों ने वहां सुरक्षा के बिगड़ते हालात के बारे में सरकार को चेताया है।