ट्रंप ने दवा कंपनियों के प्रमुखों से की बातचीत : व्हाइट हाउस

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रोकथाम के लिये दवा कंपनी और बायो-टेक कंपनियों के प्रमुखों से बातचीत की

Update: 2020-04-07 08:24 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के रोकथाम के लिये दवा कंपनी और बायो-टेक कंपनियों के प्रमुखों से बातचीत की।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्टेफनी ग्रिशाम ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सुश्री ग्रिशाम ने ट्वीट कर कहा, “कोरोना के खिलाफ जंग में राष्ट्रपति ने दवा कंपनी और बायो-टेक कंपनियों के कार्यकारी निदेशकों से चर्चा करने के लिये बैठक बुलायी।”

उन्होंने कहा कि अमेरिकी प्रशासन निजी उद्योगों और सरकारों के बीच भागीदारी बढ़ाने के लिये सतत प्रयास कर रहा है।

जॉन होपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार सोमवार दोपहर तक अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 10,000 के पार हो गयी जबकि 352500 लोग उससे संक्रमित हो गये हैं।

Full View

Tags:    

Similar News