ट्रंप ने हांगकांग को लेकर चीन के खिलाफ हमलावर रुख अपनाया

ट्रंप ने पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग पर चीन द्वारा और सख्त नियंत्रण करने की कोशिश के मद्देनजर कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से हांगकांग को मिले विशेष दर्जे को अमेरिका अब नहीं बढ़ाएगा और खत्म कर देगा।;

Update: 2020-05-30 13:34 GMT

वाशिंगटन | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश हांगकांग पर चीन द्वारा और सख्त नियंत्रण करने की कोशिश के मद्देनजर कहा कि अमेरिकी सरकार की ओर से हांगकांग को मिले विशेष दर्जे को अमेरिका अब नहीं बढ़ाएगा और खत्म कर देगा।

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में कहा, "चीन की सरकार द्वारा हांगकांग के खिलाफ उठाया गया हालिया कदम शहर की लंबे समय से चली आ रही गर्व की स्थिति को कम कर रहा है। यह हांगकांग, चीन के लोगों और वास्तव में दुनिया के लोगों के लिए एक त्रासदी है।"

ट्रंप ने यह टिप्पणी चीन की विधायिका द्वारा हांगकांग की स्वायत्तता को कम करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी देने के एक दिन बाद की। हांकांग में 1997 से 'एक देश, दो प्रणाली' फामूर्ला रहा है।

ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, "चीन ने एक देश दो प्रणाली के फामूर्ले को बदलकर एक देश एक प्रणाली कर दिया है।"

उन्होंने कहा, "इसलिए, मैं अपने प्रशासन को निर्देश दे रहा हूं कि वह हांगकांग को अलग और विशेष तरजीह देने वाली नीतिगत छूटों को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू करे।"

ट्रंप ने कहा कि यह आदेश अमेरिका और हांगकांग के बीच हुए सभी समझौतों पर लागू होता है।

उन्होंने कहा कि हम बाकी चीन से अलग हांगकांग को व्यापार और पर्यटन में मिले विशेष तरजीह को समप्त करने के लिए कदम उठाएंगे।
 

Full View

Tags:    

Similar News