ट्रम्प ने अपनी टीम को ईरान के अधिकारियों के साथ बैठक की व्यवस्था करने का दिया आदेश
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टीम के सदस्यों को जल्द से जल्द ईरान के अधिकारियों के साथ बैठक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है;
By : एजेंसी
Update: 2025-06-17 11:47 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी टीम के सदस्यों को जल्द से जल्द ईरान के अधिकारियों के साथ बैठक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
सीएनएन न्यूज चैनल ने सूत्र का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प ने कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन को जल्दी छोड़ कर वापस लौटने का फैसला किया और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठक के लिए तैयार रहने का आदेश दिया।