ईरान परमाणु समझौते से अलग होने का ट्रंप ने नहीं लिया है निर्णय: माइक पोम्पियो
अमेरिका के नये विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते से अलग होने से संबंधित अभी कोई निर्णय नहीं लिया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-28 11:05 GMT
ब्रुसेल्स। अमेरिका के नये विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान परमाणु समझौते से अलग होने से संबंधित अभी कोई निर्णय नहीं लिया है।
पोम्पियो ने आज उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह बात कही।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा,“ इस संबंध में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है, इसलिये हमारी टीम इस पर काम कर रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि राष्ट्रपति द्वारा उठाए गए मुद्दों पर बहुत विस्तार से बातचीत होगी।”