ट्रम्प ने की ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया में हाल के दिनों में ईरान तथा अमेरिका के बीच तनाव में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगायेंगे;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-23 01:33 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि वह पश्चिम एशिया में हाल के दिनों में ईरान तथा अमेरिका के बीच तनाव में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगायेंगे।
श्री ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, “हम अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं। हम लोग धीरे-धीरे और कुछ मामलों में बहुत तेजी से कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन ईरान पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाये जा रहे हैं।”