एंटोनियो गुटेरेस ने अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले की निंदा की

संयुक्त राष्ट्र संघ (संरा) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं;

Update: 2017-07-12 12:02 GMT

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र संघ (संरा) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

 गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुज्रिक ने हमले पर महासचिव की ओर से टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी हालात में आम लोगों का मारा जाना निंदनीय है। हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तान आधारित आतंकी होने के तथ्य के बारे में पूछे जाने पर उन्हाेंने कहा कि वह सिर्फ आम लोगों के मारे जाने पर टिप्पणी करेंगे।

दुज्रिक ने कहा, “ जो हुआ है उस पर निश्चित तौर पर निंदनीय है और हम इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।” गाैरतलब है कि रविवार रात अनंतनाग में सुरक्षा बलों के काफिले पर आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गयी थी और तीन पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग घायल हो गये थे।
 

Tags:    

Similar News