ट्रंप के सलाहकार पेरिस समझौते पर दोबारा चर्चा  करेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकारों ने व्हाइट हाउस में एक बैठक कर अमेरिका के पेरिस वैश्विक जलवायु समझौते में बने रहने की आवश्यकता पर चर्चा की;

Update: 2017-04-28 11:42 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकारों ने व्हाइट हाउस में एक बैठक कर अमेरिका के पेरिस वैश्विक जलवायु समझौते में बने रहने की आवश्यकता पर चर्चा की। अमेरिकी प्रशासनिक सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार इस संबंध में अंतिम निर्णय लेने से पहले  ट्रम्प के सलाहकार मई में दोबारा एक बैठक करेंगे। सूत्रों के अनुसार यह संभावना जताई जा रही है कि  ट्रम्प के सलाहकार मई के अंत में होने वाली जी-7 की बैठक से पहले ही इस संबंध में कोई अंतिम निर्णय लेंगे।

गौरतलब है कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए 2015 में लगभग 200 देशों ने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस समझौते के तहत ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन को कम करने पर काम करने को लेकर सहमति बनी थी।
 

Tags:    

Similar News