बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’: पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितम्बर से शुरू किये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ को बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि का एक बड़ा माध्यम बताया;

Update: 2018-09-12 13:22 GMT

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 सितम्बर से शुरू किये जा रहे ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ को बापू के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि का एक बड़ा माध्यम बताया और ‘स्वच्छ भारत’ बनाये जाने के प्रयासों को मजबूती देने के लिए इस अभियान का हिस्सा बनने की लोगों से अपील की। 

The ‘Swachhata Hi Seva Movement’ commences on 15th September. This is a great way to pay tributes to Bapu.

Come, be a part of this movement and strengthen the efforts to create a Swachh Bharat! pic.twitter.com/c7wCxPBbUL

— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2018


 

पीएम मोदी ने आज ट्विटर पर अपने संदेश में कहा , “ स्वच्छता ही सेवा अभियान 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है। बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए यह एक बड़ा माध्यम है। आइये , इस अभियान का हिस्सा बने और स्वच्छ भारत के निर्माण के प्रयासों को मजबूती दें। ” 

उन्होंने कहा, “ 15 सितम्बर सुबह 9:30 बजे हमें 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' के लिए एक दूसरे से जुड़ना होगा। मैं स्वच्छ भारत मिशन को जमीन स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए काम करने वाले लोगों के साथ बातचीत करने का अवसर देख रहा हूं। ”

Full View

Tags:    

Similar News