ट्रक ने दो को कुचला, मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जानवरों का चारा लेकर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया

Update: 2017-09-20 19:00 GMT

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में जानवरों का चारा लेकर वापस लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया। दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बांदा जिले के चिल्ला निवासी कैलाश अपने पूरे परिवार सहित ललौली थाने के कस्बा बहुआ मोहल्ला कांधीनगर में रामसिंह चंदेल के यहां किराए पर रहते थे। बताते हैं कि बुधवार सुबह रामसिंह चंदेल व कैलाश का 17 वर्षीय पुत्र शिवम मोटरसाइकिल से जानवरों के लिए चारा लेने गए थे।

वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग बहुआ कस्बा चौराहे पर पहुंचे, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे शिवम व रामसिंह चंदेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद चालक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया और ट्रक को जब्त कर लिया।

Full View

Tags:    

Similar News