ट्रक ने पुलिस गश्ती वाहन को टक्कर मारी, दो घायल
राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में आज तड़के एक ट्रक ने पुलिस के गश्ती वाहन को टक्कर मार दी जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-16 16:27 GMT
जयपुर। राजधानी जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में आज तड़के एक ट्रक ने पुलिस के गश्ती वाहन को टक्कर मार दी जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गये।
कानोता थानाधिकारी गौरी शंकर ने बताया कि रात करीब तीन बजे आगरा रोड पर नाकेबंदी के दौरान तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे एक ट्रोला को टक्कर मार दी।
इस टक्कर से ट्रोला समीप ही खडे पुलिस गश्ती वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
इस दुर्घटना में पुलिस वाहन में बैठे हैड कांस्टेबिल बलवीर तथा कास्टेबिल विजय को चोटें आयी जिन्हें समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी है।
पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।