टीआरएस का शासन अराजक, राव तानाशाह
पंजाब के कैबिनेट मंत्री वजोत सिंह सिद्धू ने TRS और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके ‘कुशासन’ के दौरान पूरी अराजकता फैली रही फिर भी वे तानाशाह की तरह राज करते रहे;
हैदराबाद। पंजाब के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके ‘कुशासन’ के दौरान पूरी अराजकता फैली रही फिर भी वे ‘तानाशाह’ की तरह राज करते रहे।
श्री सिद्धू ने तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के संयोजक और खैरताबाद से पार्टी के उम्मीदवार डा. श्रवण डासोजु के पक्ष में उनके निर्वाचन क्षेत्र में भव्य बाइक रैली में भाग लेने के दौरान अपने रोड शो में लोगों को संबोधित करते हुए लोगों से टीआरएस के अराजक शासन के खात्मे की अपील की। उन्होंने श्री राव के साढ़े चार वर्षाें के शासनकाल की तीखी आलोचना करते हुए इसे ‘कुशासन’ बताया।
कांग्रेस नेता ने कहा कि श्री राव ने बजट राज्य को ऋण राज्य में बदल दिया है। उन्होंने लोगों से ‘तानाशाही’ के लिए टीआरएस और श्री राव को हराने की अपील की।
श्री सिद्धू ने बाद में जन नेता स्वर्गीय पी जनार्दन रेड्डी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर डॉ श्रवण ने आश्वासन दिया कि वह चुने जाने के बाद सभी नागरिक मुद्दों पर सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ध्यान देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह भूमि पट्टों को नियमित करायेंगे और गरीबों के लिए मकानों का निर्माण करेंगे।