त्रिवेंद्र रावत ने किया गौचर मेले का शुभारम्भ

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सात दिनों तक चलने वाले 68वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारंभ किया

Update: 2018-11-24 00:09 GMT

चमोली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सात दिनों तक चलने वाले 68वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले का शुभारंभ किया और राज्य को 105 करोड़ 91 लाख, 96 हजार की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास कर क्षेत्र को बड़ी सौगात दी। 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान प्रथम विक्टोरिया क्राॅस से सम्मानित दरवान सिंह नेगी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्रों पर माल्यर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वयोवृद्ध स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बख्तावर सिंह बिष्ट को स्मृति चिन्ह एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। इस इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने गौचर मेले की स्मारिका का भी विमोचन किया।

श्री रावत ने गौचर मेले में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक पहचान के द्योतक है। बदलते समय के साथ-साथ मेलों के स्वरूप में जो बदलाव लाया गया है, वह अपने आप में काबिले तारीफ है। 

उन्होंने गौचर में स्टैडियम निर्माण के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने, मंनोरजन के लिए गापेश्वर नगर में 80 से 100 सीटर थियेटर की स्थापना कराने, जीआईसी कर्णप्रयाग से पाडुली-पलेठी मो. मार्ग निर्माण, लोक निर्माण विभाग, अस्थाई खण्ड गौचर को निर्माण खण्ड गौचर बनाने, बीसी दरवान सिंह के गांव सैंज-खैतोली में मैदान विस्तारीकरण की घोषणा की। 

वही उन्होंने चमोली की पर्यटन पर बनाई गई सूक्ष्म ऑडियो-वीडियों फिल्म में शानदार राॅक संगीत देने वाले महेन्द्र तथा फायर पेंन्ट कार्यक्रम में सिर्फ 7 मिनट में पेन्टिग कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करने पर कलाकार रविनडे को 31-31 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषाण भी की।

Full View

Tags:    

Similar News