त्रिवेंद्र ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की बधाई दी

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ;

Update: 2018-03-24 16:29 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रामनवमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 

रामनवमी की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में श्री रावत ने कहा कि भगवान राम के जन्मोत्सव का यह पर्व हमें भारतीय संस्कृति के उदात्त गुणों, भक्ति, श्रद्धा, शक्ति, शान्ति, शील तथा सदाचार की प्रेरणा प्रदान करता है। भगवान राम का संपूर्ण जीवन मर्यादा, त्याग एवं तपस्या की मिसाल है और आज कहीं अधिक प्रासंगिक है।

राम चरित्र जीवन के हर क्षेत्र में अनुकरणीय आदर्श प्रस्तुत करता है।  उन्होंने कहा कि राम का जीवन चरित्र आदर्श जीवन के साथ ही आचरण की शुद्धता के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने इस पावन पर्व पर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की है। 

Tags:    

Similar News