दुर्गा पूजा से पहले त्रिपुरा सरकार ने 3.26 लाख परिवारों का ग्रामीण रोजगार बढ़ाया

त्रिपुरा सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले 3.26 लाख परिवारों को दो दिन का अतिरिक्त ग्रामीण  रोजगार देने की घोषणा की है जिससे राज्य की 42 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या को लाभ हाेगा;

Update: 2018-09-20 17:17 GMT

अगरतला।  त्रिपुरा सरकार ने दुर्गा पूजा से पहले 3.26 लाख परिवारों को दो दिन का अतिरिक्त ग्रामीण रोजगार देने की घोषणा की है जिससे राज्य की 42 प्रतिशत ग्रामीण जनसंख्या को लाभ हाेगा। 

राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री जिश्नु देव वर्मा ने गुरुवार को कहा,“राज्य सरकार परंपरागत तौर पर, शरद उत्सव से पहले ग्रामीण परिवारों को दो दिन का अतिरिक्त रोजगार प्रदान करती है। गत वर्ष इस योजना से लाभान्वित होने वाले कुल 2.26 लाख परिवार थे और इस वर्ष इसमें एक लाख का इजाफा हो गया है।” 

देव वर्मा ने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने 11.55 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं। 

विपक्ष पर हमला बोलते हुए  देव वर्मा ने कहा कि जब से राज्य में भारतीय जनता पार्टी-आईपीएफटी गठबंधन सरकार बनी है, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) ने चुने हुए पंचायत के मुखियाओं को कार्य करने से राेक कर ग्रामीण इलाकों को अस्त व्यस्त करने का प्रयास किया है। 

राज्य के उपमुख्यमंत्री ने माकपा सरकार के कार्यकाल में राज्य की वित्तीय स्थिति के ठीक होने के विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार के बयान की भी आलोचना की। 

Full View

Tags:    

Similar News