त्रिपुरा: BSF ने  3 महिलाओं समेत 9 बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

 त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवानों ने कल तीन महिलाओं समेत नौ बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया;

Update: 2017-04-20 12:57 GMT

अगरतला।  त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के बाहरी इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के जवानों ने कल तीन महिलाओं समेत नौ बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि इन सभी से विस्तृत पूछताछ करने के मददे्नजर हिरासत में लेने के लिये अदालत के समक्ष पेश किया गया। सूत्रों के अनुसार इन्हें उस वक्त पकड़ा गया जब ये पश्चिमी त्रिपुरा से एक बोलेरो वाहन में अगरतला रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहे थे।

पुलिस ने दावा किया कि ये सभी ढाका के रहने वाले हैं और सोनमुरा में खुले क्षेत्र से अवैध रूप से सीमा पार कर त्रिपुरा आ गये। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि इनमें से एक व्यक्ति मोहम्मद नायन सभी को सीमा पार कराकर तमिलनाडु में हथकरघा बुनकर के रूप में मजदूरी कराने के लिए ले जा रहा था।

नायन ने स्वीकार किया कि वह तमिलनाडु के त्रिपुर में एक कपड़ा कंपनी में बुनकर के रूप में गत दो सालों से काम करता है और इन सभी को वह बुनकर के कार्य के लिये ले जा रहा था। पुलिस ने नायन के पास से एक भारतीय वोटर कार्ड,बैंक पासबुक, पासपोर्ट,आधार कार्ड,36,480 रुपये,1500 बंगलादेशी टका और पांच मोबाईल भी जब्त किये।
 

Tags:    

Similar News