त्रिपुरा: एयर एंबुलेंस किराए पर लेने की याेजना
विधानसभा चुनावों में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को तत्काल किसी भी स्थान पर पहुंचाने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस किराए पर लेने की योजना बनाई है;
अगरतला। त्रिपुरा में 18 फरवरी से हाेने वाले विधानसभा चुनावों में चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को तत्काल किसी भी स्थान पर पहुंचाने और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए राज्य सरकार ने एयर एंबुलेंस किराए पर लेने की योजना बनाई है। इसके अलावा पंवन हंस हेलीकाप्टर्स के विमानों को भी तैयार रखा गया है।
यातायात विभाग के अधिकारियाें ने आज बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार राज्य सरकार ने देश में एयर एंबुलेंस का संचालन करने वाली मशहूर विमानन कंपनियों से निविदाएं आमंत्रित की हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मेघालय,त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एयर एंबुलेंस काे तैयार रखे जाने के इन सरकारों को निर्देश दिए हैं ताकि अधिकारियों को सड़क मार्ग के बजाए इनके जरिए भेजा जाए।
त्रिपुरा सरकार ने राज्य में अधिकारियों तथा अति विशिष्ट व्यक्तियों के आवागमन के लिए पवन हंस हेलीकाप्टर्स की सेवाओं में सब्सिडी प्रदान की है। अधिकारियोें ने कहा कि चुनावों के दौरान हेलीकाप्टर्स को तैयार रखे जाने को सुनिश्चित किया गया है और एयर एंबुलेंस के बारे में निविदाएं इस हफ्ते तक पूरी कर ली जाएगी।
इन सेवाओं का इस्तेमाल सुरक्षा बलों को लाने ले जाने में अधिक होगा और इसके बाद चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों तथा किसी भी आपात स्थिति में लोगों को निकालने के लिए किया जाएगा। अापातकालीन स्थिति में इनके इस्तेमाल के लिए राज्य सरकार ने एक अलग प्रबंधन इकाई की स्थापना की है।
इनके अलावा राज्य सरकार ने चुनावी डयूटी के लिए दस हजार वाहनों को किराए पर लेने की योजना बनाई है और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए 2300 अन्य वाहनों को तैयार रखा जाएगा।
राज्य में विधानसभा चुनावोें को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए लगभग तीस हजार सुरक्षाकर्मियों को लगाया जाएगा जिनमें राज्य पुलिस अौर रिजर्व बटालियन के जवान शामिल हैं।