त्रिपुरा: 2 सुरक्षाकर्मियों ने की आत्महत्या

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में दो अलग-अलग घटनाओं में दो सुरक्षाकर्मियों ने की आत्महत्या कर ली;

Update: 2017-06-06 14:12 GMT

अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में दो अलग-अलग घटनाओं में दो सुरक्षाकर्मियों ने की आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि यहां के श्रीनगर पुलिस थाने में सिपाही के पद पर तैनात प्रभात जमातिया(25) ने कल रात अपने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने बताया कि जमातिया को रात की ड्यूटी में आना था लेकिन वह गैरहाजिर रहा। सुबह उसके साथियों ने उसे फांसी के फंदे से लटका देखकर इसकी सूचना विभाग को दी।

पुलिस ने मामले को दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। इस संदर्भ में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एक अन्य मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएससफ) के 110वीं बटालियन में तैनात जवान टी केवन राजा(33) ने अपनी सर्विस राईफल एके 47 से खुद को गोली मार ली।

सूत्रों ने घटना की जानकारी देते हुये बताया कि हादसे के तुरंत बाद उन्हें गन्दचेर्रा अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिये शव को अगरतला के सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि राजा तमिलनाडु निवासी था और तीन महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी की छुट्टी के बाद हाल ही में वह ड्यूटी पर आया था।
 

Tags:    

Similar News