त्रिपुरा: वाहन समेत 2 बच्चे बांध में डूबे

त्रिपुरा के गोमती जिले मेें स्थित डुमबूर बांध में कल वाहन समेत दो बच्चों के गिर जाने के बाद आज राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने तलाशी अभियान चलाया।

Update: 2018-01-07 15:27 GMT

अगरतला। त्रिपुरा के गोमती जिले मेें स्थित डुमबूर बांध में कल वाहन समेत दो बच्चों के गिर जाने के बाद आज राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने तलाशी अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक बिजोय देबर्मा ने बताया कि दमकलकर्मी और राहत बचाव दल सूचना मिलते ही तलाशी अभियान में जुट गए थे हालांकि अभी वाहन और बच्चों का कोई पता नहीं चल सका है।

अमरपुर निवासी दो परिवार डुमबूर बांध के मन्दिरघाट पर पिकनिक मनाने आये थे। इसी दौरान दोनों परिवार के बच्चे आराध्या हाजरा(7) अरबान राहा (6) वाहन में बैठकर खेलने लगे आैर इसी दौरान अचानक वाहन चल पड़ा और डुमबूर बांध में गिर गया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार वाहन गहरे स्थान पर गिरा जहां पानी का प्रवाह अधिक है। घटना के बाद बच्चों के अभिभावक बेहोश हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि कल रात घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आपदा प्रबंधन कर्मचारियों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चलाया लेकिन बच्चों को कोई पता नहीं चल सका ।

यह वाहन 25 फुट गहरे पानी में गिरा था जिसमें बच्चों के बहकर निकलने की आशंका कम है । इसी बांध पर जलविद्युत परियोजना कार्य भी चल रहा है।

 

Tags:    

Similar News