भाजपा के खिलाफ शिकायत खारिज होने पर तृणमूल अगले कदम पर कर रही विचार
बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम में कमल के निशान के नीचे भाजपा लिखे होने की शिकायत को चुनाव आयोग द्वारा खारिज किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल अगले कदम की योजना बना रहे हैं;
कोलकाता। बैरकपुर निर्वाचन क्षेत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कमल के निशान के नीचे भाजपा लिखे होने की शिकायत को चुनाव आयोग द्वारा खारिज किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल अगले कदम की योजना बना रहे हैं।
चुनाव आयोग ने शनिवार को शिकायत खारिज करते हुए तृणमूल कांग्रेस को लिखकर बताया कि भाजपा का निशान 2013 में अधिसूचित किया गया और उसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव समेत अन्य सभी चुनावों में इसी निशान का इस्तेमाल किया गया है।
बंगाल के शिक्षा मंत्री व महासचिव पार्थ चटर्जी ने आईएएनएस से कहा, "चुनाव आयोग ने हमारी शिकायत खारिज कर दी है। हमें उनका जवाब मिल गया है और हम उस पर काम कर रहे हैं। देखते हैं कि क्या किया जा सकता है।"
उन्होंने कहा कि केवल तृणमूल नहीं बल्कि अन्य विपक्षी दल भी आगे के कदम पर विचार कर रहे हैं।
चुनाव आयोग के नियम के अनुसार बैलट यूनिट पर किसी भी पार्टी का नाम या इसका प्रथमाक्षर छापा नहीं जा सकता।