तृणमूल कांग्रेस चुनावी हिंसा पर उतारू : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया;

Update: 2019-04-11 18:09 GMT

नयी दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में कई मतदान केन्द्रों पर हिंसा के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है और राज्य में केन्द्रीय बलों की तैनाती में व्यवधान डालने का आराेप लगाया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 91 सीटों के लिए मतदान हो रहा है और लोग जोश एवं जुनून के साथ मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग से आग्रह किया था कि पश्चिम बंगाल में यह सुनिश्चित किया जाये कि लोग स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में वोट डाल सकें। 

 नकवी ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रयासों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस द्वारा प्रायोजित हिंसा के कारण बड़ी संख्या में लोगों को वोट डालने से रोका गया। कूचबिहार के कई मतदान केन्द्रों में अराजक तत्वों ने महिलाओं सहित बहुत सारे वोटरों को मतदान से रोकने का प्रयास किया और हिंसा की। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती में राज्य सरकार व्यवधान डालने का प्रयास कर रही है ताकि मतदान केन्द्रों पर तृणमूल कांग्रेस के लोग मनमानी कर सकें।

उन्होंने कहा कि भाजपा की पश्चिम बंगाल प्रदेश इकाई ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है। पार्टी के राष्ट्रीय नेता कल यहां चुनाव आयोग को इस बारे में जानकारी देंगे और समुचित कदम उठाने का अनुरोध करेंगे।

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी के नेता एवं मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बारे में की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री नकवी ने कहा कि कुछ लोग अभी से हार की भूमिका तैयार करने में लगे हैं। 
Full View

Tags:    

Similar News