तृणमूल कांग्रेस ने की चुनाव उपायुक्त को हटाने की मांग
तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन को हटाने की मांग करते हुए कहा कि 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान उनका रवैया पक्षपाती रहा था;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-04 17:47 GMT
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव उपायुक्त सुदीप जैन को हटाने की मांग करते हुए कहा कि 2019 में लोकसभा चुनावों के दौरान उनका रवैया पक्षपाती रहा था।
तृणमूल सांसद सौगत राय ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके रवैये को देखते हुए राज्य सभा में पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को उन्हें हटाने के लिए पहले ही पत्र लिख दिया था।
राय ने आरोप लगाया कि जैन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आयोग के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं और उनका यहां रूका रहना राज्य में निष्पक्ष चुनावी प्रकिया को प्रभावित कर सकता है।
राय ने कहा कि पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में आठ चरणों में चुनाव कराए जाने के चुनाव आयोग के फैसले का जोरदार विरोध किया था।