सबांग उपचुनाव में तृणमूल 15 हजार वोटों से आगे
पश्चिम बंगाल के सबांग विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की शुरुआती गिनती में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गीता रानी भुनिया माकपा उम्मीदवार रीता मंडल से 15,000 से अधिक वोट आगे चल रही हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-24 11:38 GMT
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सबांग विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की शुरुआती गिनती में तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गीता रानी भुनिया मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार रीता मंडल से 15,000 से अधिक वोट आगे चल रही हैं। चुनाव आयोग के अधिकारी ने बताया, "छठे दौर की गिनती के बाद तृणमूल कांग्रेस 15 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।"
इसमें भुनिया को लगभग 35 हजार मत मिले जबकि मंडल ने 19 हजार वोट हासिल किए।भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार अंतारा भट्टाचार्य 15,000 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांग्रेस के चिरंजीब भौमिक को लगभग 9 हजार वोट मिले।मानस भुनिया के इस्तीफा देने के बाद 21 दिसंबर को उपचुनाव हुए थे। अब वह अपनी नई पार्टी से राज्यसभा सदस्य हैं।