बंगाल में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता के साथ हाथापाई की

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सब्यसाची दत्ता के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आज यहां उस समय हाथापाई की जब वह एक घायल पार्टी कार्यकर्ता को देखने गए;

Update: 2020-06-08 18:12 GMT

कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सब्यसाची दत्ता के साथ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं ने आज यहां उस समय हाथापाई की जब वह एक घायल पार्टी कार्यकर्ता को देखने गए थे। सूत्रों ने कहा कि दत्ता के साथ लेक टाउन थाना क्षेत्र में हाथापाई की गई और उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान पांच भाजपा कार्यकर्ता और तीन तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुए हैं।

राजरहाट न्यू टाउन निर्वाचन क्षेत्र से तृणमूल के पूर्व विधायक दत्ता ने कहा, "मैं एक पार्टी कार्यकर्ता को देखने गया था जब नितई दत्ता और कृष्णापद दत्ता के नेतृत्व में तृणमूल समर्थकों ने मुझ पर हमला किया। मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।"

दत्ता ने कहा कि नितई अग्नि और आपातकालीन सेवा मंत्री सुहित बोस के सहयोगी हैं।


Full View

Tags:    

Similar News