सार्थक स्कूल में शान से लहराया तिरंगा
सार्थक स्कूल मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया;
धमतरी। सार्थक स्कूल मे गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर भारतीय जैन सघंठना महिला शाखा के अध्यक्ष श्रीमति सुशीला नाहर मुख्य अतिथि, अध्यक्षता डॉ अनिल रावत एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमति सूर्या लुकंड़ श्रीमति सरला पारख श्रीमति ज्योति पारख उपस्थित थी।
मुख्य अतिथि सुशीला नाहर एवं डॉ अनिल कुमार रावत सार्थक स्कूल की अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया।
इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत गाय व आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि सुशीला नाहर ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि जो बच्चो के भीतर कला है उसे सरिता दोशी सामने ला रही है बच्चो के लिए अपना अमूल्य समय दे रही है वे धन्यवाद के काबिल है। भारतीय जैन सघंठना महिला शाखा धमतरी द्वारा बच्चो को मिठाई बांटी गई।