राज्यसभा में दी गई महेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि
राज्यसभा ने बुधवार को अपने पूर्व सदस्य महेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-10 11:43 GMT
नयी दिल्ली। राज्यसभा ने बुधवार को अपने पूर्व सदस्य महेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि दी ।
सभापति एम वेंकैया नायडू ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरु होने पर महेन्द्र बहादुर सिंह के निधन की जानकारी दी । महेन्द्र बहादुर सिंह का पिछले दिनों 94 साल की आयु में निधन हो गया था ।
महेन्द्र बहादुर सिंह वर्ष 1962 में मध्य प्रदेश विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे । बाद में वह मंत्री भी बने । छत्तीसगढ राज्य का गठन होने के बाद भी वह विधायक चुने गये थे । वह वर्ष 1972 से 1978 तक राज्यसभा के सदस्य रहे थे । वेंकैया नायडू ने कहा कि महेन्द्र बहादुर सिंह एक योग्य सांसद और प्रशासक थे । वह कई संगठनों से भी जुड़े थे ।
बाद में सदस्यों ने मौन खड़े हो कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।