भाजपा के साथ देश का आदिवासी समाज:ओराम
भाजपा के वरिष्ठ नेता और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल आेराम ने आज दावा किया है कि देश का आदिवासी समाज पूरी तरह से उनकी पार्टी के साथ है;
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल आेराम ने आज दावा किया है कि देश का आदिवासी समाज पूरी तरह से उनकी पार्टी के साथ है।
आेराम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवालों के जवाब में कहा कि देश का आदिवासी समाज भाजपा के साथ है। छत्तीसगढ में आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की पराजय के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिकतर आदिवासी बहुल क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत हुई है। अन्य सीटों पर भाजपा की हार का कारण सरकार की नीतियां नहीं बल्कि कुछ और कारण है।
गौरतलब है कि हाल में ही राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि तीनों राज्यों में आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्रों की तादाद काफी है।