5.6 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपा ईरान , 40 लोग घायल
ईरान के पश्चिमी कोहगिलुये वा बोएरअहमद प्रांत के सिसख्त शहर में बुधवार रात को रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 40 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-18 18:12 GMT
तेहरान। ईरान के पश्चिमी कोहगिलुये वा बोएरअहमद प्रांत के सिसख्त शहर में बुधवार रात को रिक्टर पैमाने पर 5.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे कम से कम 40 लोग घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्टों में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भूकंप से इमारतों, संरचनाओं के साथ-साथ शहर में सड़कों को बहुत नुकसान हुआ है और बिजली और पानी आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
10.0 किलोमीटर की गहराई पर इसका केंद्र 30.890 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 51.566 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया।