रेल ट्रैक पर पेड़ गिरे: तीन घंटे बाधित रहा यातायात

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में रविवार को तेज हवा के साथ हो रही बारिश से कप्तानगंज-थावे रेल मार्ग पर अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने से इस रूट पर चलने वाली तीन यात्री ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा।;

Update: 2019-09-29 13:45 GMT

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश में कुशीनगर में  तेज हवा के साथ हो रही बारिश से कप्तानगंज-थावे रेल मार्ग पर अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने से इस रूट पर चलने वाली तीन यात्री ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा।

रेलवे कर्मी रेलवे ट्रैक को साफ करने में जुटे हुए हैं। रेलवे सूत्रों ने कहा कि दुदही और तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग जगहों पर तीन पेड़ गिरे है। इससे सीवान से गोरखपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन सुबह आठ बजे से तमकुहीरोड स्टेशन पर खड़ी है। गोरखपुर से पाटलीपुत्र जा रही ट्रेन को सुबह पांच बजे से पडरौना स्टेशन पर रोका गया है जबकि गोरखपुर से थावे जा रही डेमू रामकोला स्टेशन पर खड़ी है।

निरीक्षण यान के माध्यम से ट्रैक पर गिरे पेड़ को कटवाकर ट्रैक साफ कराया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News