नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 200 से ज्यादा लोगों का इलाज

  ग्राम श्यामनगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय रानी परतेवा एवं समर्पण ग्रुप के तत्वावधान में 6 मई को जरई परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया;

Update: 2018-05-08 16:39 GMT

राजिम।  ग्राम श्यामनगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय रानी परतेवा एवं समर्पण ग्रुप के तत्वावधान में 6 मई को जरई परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इसमें सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द से मुक्ति पाने के लिए बड़ौदा से आए डॉ. श्याम वर्मा और डॉ. राजू रामानी ने बिना दवाई के तुरंत आराम पाने समाधान बताए और शुगर व ब्लड प्रेशर की भी जांच की। शिविर करीब 200 से ज्यादा लोगों के एड़ी, घुटना, कमर, कंधा, कोहनी, गर्दन, कलाई, हाथ-पैर आदि का बिना किसी दवाई के इलाज किया गया।

शिविर में मुख्य अतिथि विधायक संतोष उपाध्याय, डॉ. श्याम वर्मा, डॉ. राजू रामानी, डॉ. शंकर तर्वि, ब्रह्मकुमार श्रवण भाई, पुरुषोत्तम भाई, ब्रह्मकुमारी सुमन, श्यामनगर सरपंच नीरा देवी साहू, सखाराम साहू, प्रेम साहू, रविन्द्र पांडे की उपस्थिति में शिविर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ तन और मन के बिना सुखी जीवन संभव नहीं है।

शरीर निरोगी रहे, इसके लिए उचित आहार का होना अति आवश्यक है। आबू से आए श्रवण भाई ने स्वस्थ जीवन जीने का मंत्र बताया एवं समर्पण संस्था का आयोजन के लिए आभार जताया। कार्यक्रम में नवपदस्थ एसडीएम जीडी वाहिले, तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा, नपं सीएमओ भूपेंद्र उपाध्याय, जरई के अध्यक्ष सखाराम साहू, प्रेम लाल साहू, उपसरपंच प्रकाश चंद्र साहू, सोसायटी अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू, रिखी साहू, हरीश साहू, नेहरू साहू सहित श्यामनगर, धुमा, परतेवा, लफंदी, देवरी, कोपरा, पाण्डुका, कुरुसकेरा, सिंधौरी, बरोंडा, सुरसाबांधा तर्रा, मुड़तराई, किरवई, बेलटुकरी, भैंसातरा, बोरसी, राखी आदि ग्रामों के ग्रामीण शामिल थे। 


 

Tags:    

Similar News