नोएडा में कोरोना संक्रमित 17 पुलिसकर्मियों का इलाज जारी
गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में अब तक 96 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं;
गौतमबुद्धनगर (उप्र)। गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में अब तक 96 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से करीब 17 संक्रमित पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है। जिले में वायरस से एक पुलिसकर्मी सहित अब तक 43 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 7000 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमें से अब तक 6144 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 813 है।
एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया, "जिले में अब तक 6 से 7 पुलिसकर्मियों ने प्लाज्मा डोनेट किया है। फिलहाल करीब 17 पुलिसकर्मी संक्रमित हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि अब तक कुल 96 पुलिसकर्मी संक्रमित मिल चुके हैं। साथ ही कोरोना संक्रमण से एक पुलिसकर्मी की मौत भी हो चुकी है।"
जिले में शनिवार को 98 नए संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं 79 मरीज स्वस्थ हुए, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है।