एम्स में महिला के इलाज में लापरवाही,हाईकोर्ट ने सरकार से कहा,इलाज कराएं

बिलासपुर ! मुंगेली जिले की एक महिला की रायपुर एम्स में इलाज तो हुआ नहीं, उल्टे सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की स्थिति नाजुक हो गई।;

Update: 2017-05-07 05:24 GMT

बिलासपुर !   मुंगेली जिले की एक महिला की रायपुर एम्स में इलाज तो हुआ नहीं, उल्टे सिर में गंभीर चोट लगने से महिला की स्थिति नाजुक हो गई। हाईकोर्ट ने आज सरकार को निर्देश दिया कि वह महिला का इलाजकराएं।  जुलाई 2016 में आंधी तूफान में एक महिला को गंभीर चोट पहुंची। आंधी तूफान के दौरान महिला सडक़ से निकल रही थी। इस बीच मकान का टिन शेड महिला के सिर पर गिर गया। राजकुमारी श्रीवास गंभीर रूप से घायल हो गयी। महिला को आनन फानन में मुंगेली अस्पताल में दाखिल कराया गया। हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल राजकुमारी श्रीवास को सिम्म रिफर कर दिया। सिम्स ने महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए रायपुर के एम्स रिफर किया। एम्स में राजकुमारी श्रीवास को स्ट्रेचर से एमआरआई कराने गहन चिकित्सा क्षेत्र में ले जाया गया। मशीन के चुम्बकीय प्रभाव में स्ट्रेचर मशीन के अन्दर तेजी से गया। मशीन से टकराने पर महिला के सिर में गंभीर चोट पहुंची। चिकित्सा कक्ष में खून के भी निशान मिले। इसके बाद महिला की स्थिति बहुत नाजुक हो गयी। कुछ दिनो तक उपचार के बाद महिला की स्थिति में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुई। अंत में एम्स ने राजकुमारी श्रीवास को डिस्चार्ज कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण महिला बिस्तर से उठने में अक्षम है। मुंगेली आने के बाद पीडि़त के परिजनों ने एम्स के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिक दायर कर न्याय की गुहार लगाई।  हाईकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए पीडि़त महिला राजकुमारी श्रीवास को सिम्स में उपचार के लिए भर्ती का निर्देश दिया। न्यायधीश मुनीन्द्र श्रीवास्तव की अदालत ने मेडिकल उपचार और दवाई खर्च राज्य शासन को देने को कहा है।
----

Tags:    

Similar News