गुजरात में स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव का तमिलनाडु तबादला
गुजरात सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव और तेज़ तर्रार मगर विवादित मानी जाने वाली वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी जयंती एस रवि का तमिलनाडु तबादला कर दिया गया;
गांधीनगर। गुजरात सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रधान सचिव और तेज़ तर्रार मगर विवादित मानी जाने वाली वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी जयंती एस रवि (53) का तमिलनाडु और पुद्दचेरी में स्थित अरोविले फ़ाउंडेशन की सचिव के तौर पर तबादला कर दिया गया है।
केंद्र सरकार की ओर से तीन साल की इस प्रतिनियुक्ति सम्बंधी तबादले को मंज़ूरी दिए जाने को लेकर अटकलों का बाज़ार भी गर्म है। 1991 बैच की गुजरात कैडर की आईएएस अधिकारी मूल रूप से तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की निवासी है।
केंद्र सरकार के कार्मिक विभाग ने उनकी प्रतिनियुक्ति के प्रस्ताव को गत 24 मई को मंज़ूरी दी थी।
कोरोना काल में अपने कुछ फ़ैसलों के कारण कथित तौर पर विवादों में रही श्रीमती रवि को मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल के बीच कथित राजनीतिक खींचतान के चलते भी ख़ासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। बताया जाता है कि उन्होंने कोरोना की पहली लहर के दौरान भी अपने गृह राज्य में प्रतिनियुक्ति पर जाने की इच्छा जतायी थी। अब दूसरी लहर के कमज़ोर पड़ने पर इसे मंज़ूरी मिली है।