मजदूरों को अपने घरों तक पहुचाने लिए ट्रेनों की व्यवस्था की जाय: सिंह
महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने केन्द्र सरकार से मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिये ट्रेनों की व्यवस्था किये जाने की मांग की;
जौंनपुुर । महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने केन्द्र सरकार से मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिये ट्रेनों की व्यवस्था किये जाने की मांग की है।
पूर्व गृह राज्यमंत्री सिंह ने आज टेलीफोन पर बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार के निर्देश के बाद महाराष्ट्र में फंसे दस लाख प्रवासी मजदूरों, मरीजों , छात्रों तथा अन्य लोगाें को अपने गांव लौटने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिये ट्रेन चलाने की मांग करते हुये कहा कि बसों द्वारा लाखों दिहाड़ी मजदूरों को बसों द्वारा भेजना संभव नहीं है।
सिंह ने बताया कि विशेष ट्रेनें चलाने की मांग को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखा है।
पूर्व गृह राज्य मंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की जांच करके उचित प्रबंध तथा उचित सुरक्षा के साथ उनके गांव भेजने की व्यवस्था की जाए।