पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत युवतियों को दिया गया प्रशिक्षण
बुलन्दशहर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया युवतियों को प्रशिक्षण
- सुरेन्द्र सिंह भाटी
बुलन्दशहर में पंजाब नेशनल बैंक द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत प्रशिक्षण केंद्र में दिया गया युवतियों को प्रशिक्षण।
प्रशिक्षण केंद्र में ग्रामीण अंचल से जुड़ी युवतियों व महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु उन्हें ब्यूटीशियन के 30 दिवसीय कोर्स का दिया जा रहा प्रशिक्षण।
पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ग्रामीण स्वरोजगार योजना (RSETI) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी युवतियों को यहां से प्रशिक्षण देकर उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। जिससे यहां से प्रशिक्षण लेने के बाद यह युवतियां पैरों पर खड़े होकर आत्मनिर्भर होकर सुलभता से अपना जीवन यापन कर सकें।
प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दे रही मास्टर ट्रेनर नीता नन्दन ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां बैच वाइज युवतियों को 30 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके बाद वह स्वयं उस कार्य को करके अपना जीवन यापन कर सकती है। फिलहाल यहां ब्यूटीशियन की क्लासेज चल रहीं हैं जो कि निशुल्क हैं पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ग्रमीण स्वरोजगार योजना के तहत यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है।