सड़क दुर्घटना में रेलकर्मी की मौत, तीन घायल
बिहार में बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के संत ज्यूस स्कूल के निकट आज स्कूल बस से कुचलकर एक रेलकर्मी की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये;
बेगूसराय । बिहार में बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के संत ज्यूस स्कूल के निकट आज स्कूल बस से कुचलकर एक रेलकर्मी की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि संत ज्यूस स्कूल के निकट तेज रफ्तार स्कूल बस ने सड़क पार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक महिला समेत तीन अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद स्कूल बस का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान बरौनी स्टेशन में कार्यरत रेलकर्मी सुरेश साह (55) के रूप में की गयी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कूल बस को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।