अलगाववादियों की हड़ताल के कारण कश्मीर में ट्रेन सेवा स्थगित
जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या, जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत युवाओं की गिरफ्तारी तथा मीडियाकर्मियों पर हमले के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की हत्या, जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत युवाओं की गिरफ्तारी तथा मीडियाकर्मियों पर हमले के विरोध में अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से गुरुवार को कश्मीर घाटी में ट्रेन सेवा स्थगित कर दी गई है।
वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि बीती रात पुलिस से नया परामर्श मिलने के बाद कश्मीर घाटी में सभी रेल सेवाओं को स्थगित किया गया है। कश्मीर घाटी में आठ अक्टूबर से अब तक छह बार रेल सेवाएं स्थगित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर में आज श्रीनगर-बडगाम और बारामूला के बीच आज कोई ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह, दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर, अनंतनाग-काजीगुंड से जम्मू क्षेत्र में बनिहाल तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि हम लोग पुलिस के परामर्श पर काम कर रहे हैं। ट्रेन सेवा स्थगित होने से यात्रियों को परेशानी होती है। ट्रेन सेवा परिवहन के अन्य माध्यमों से सस्ता, सुरक्षित और तीव्र होने के कारण काफी प्रसिद्ध है विशेषकर उत्तर कश्मीर से दक्षिण कश्मीर और बनिहाल रोजाना यात्रा करने वाले यात्री ट्रेन सेवाओं का ही उपयोग करना पसंद करते हैं।
उन्होंने कहा कि यात्रियों तथा रेलवे कर्मचारियों की सुरक्षा हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और रेलवे प्रशासन सुरक्षा को लेकर जारी हुए परामर्श की अनदेखी नहीं कर सकता है। पिछले प्रदर्शनों के दौरान रेेलगाड़ियों को लक्षित करने, रेलवे स्टेशनों तथा रेल मार्गों को क्षति पहुंचाने की घटनाओं के कारण रेलवे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।