सिडनी में ट्रेन हादसा,16 लोग घायल
सिडनी के रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक रेल बफर से रेलगाड़ी टकराने के कारण कम से कम 16 लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-22 17:57 GMT
सिडनी। सिडनी के रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक रेल बफर से रेलगाड़ी टकराने के कारण कम से कम 16 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बीबीसी के मुताबिक, रेल उस समय धीमी गति में थी, जब यह सुबह रिचमंड स्टेशन पर लाइन के अंत में एक बफर से जा टकराई।
स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि 21 वर्षीय व्यक्ति का एक पैर टूट गया और अन्य 15 लोगों को मामूली चोट आई है। ये लोग बहुत भाग्यशाली हैं। चीजें और भी खराब हो सकती थीं।
पुलिस ने कहा कि जांच चली रही है कि रेलगाड़ी क्यों नहीं रुकी।
सिडनी ट्रेन के चीफ एक्जीक्यूटिव हॉवर्ड कॉलिंस ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रेन बफर्स से जोर से टकराई लेकिन पटरी से नहीं उतरी।