स्पेन में रेल दुर्घटना, 41 लोग घायल

स्पेन के मैड्रिड में रेल दुर्घटना में 41 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है;

Update: 2017-12-23 11:01 GMT

मैड्रिड। स्पेन के मैड्रिड में रेल दुर्घटना में 41 लोग घायल हो गए, जिसमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह दुर्घटना शाम लगभग चार बजे हुई। हालांकि, अभी दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

चालक की जांच की गई कि कहीं उसने शराब या ड्रग्स तो नहीं ले रखा था लेकिन वजह जांच में नेगेटिव पाया गया।  अब संदेह जताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।

हालांक, रेलगाड़ी की रफ्तार तेज नही थी। अल्काला के महापौर जेवियर रॉड्रिगेज ने बताया कि हादसे के वक्त अधिकतर यात्रियों के खड़े होने की वजह से घायलों की संख्या अत्यधिक है।

घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है।  स्पेन के प्रधानमंत्री मैरियानों रजॉय ने घायलों एवं उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति जताई है।

Agradezco la atención del personal de emergencias y seguridad a los heridos en el accidente de tren de @CercaniasMadrid en Alcalá de Henares, a quienes deseo una pronta recuperación. MR

— Mariano Rajoy Brey (@marianorajoy) December 22, 2017


 

 

Tags:    

Similar News