ट्रेन हादसा पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की : प्रभु  

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में खतौली के नजदीक हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों के लिए 3.5-3.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की;

Update: 2017-08-19 23:24 GMT

नई दिल्ली। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में खतौली के नजदीक हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों के परिवारों के लिए 3.5-3.5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। प्रभु ने ट्वीट किया, "प्रत्येक मृतक के परिवारों को 3.5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।"

उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में मामूली तौर पर जख्मी हुए प्रत्येक व्यक्ति को 25 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

शनिवार को हरिद्वार को जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर से 24 किलोमीटर दूर खतौली में बेपटरी हो गई, जिसमें कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हुए हैं।

Tags:    

Similar News