ट्रेन हादसा : मृतकों के परिजनों को मिलेगी 10-10 लाख रुपए की सहायता, रेल मंत्रालय ने किया ऐलान

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में बहनगा स्टेशन के निकट शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है;

Update: 2023-06-03 08:17 GMT

नई दिल्ली। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने शुक्रवार शाम ओडिशा के बालासोर जिले में बहनगा स्टेशन के निकट शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और यशवंतपुर हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

श्री वैष्णव ने कहा कि वह इस बड़े हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

श्री वैष्णव ने ट्वीट कर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। रेल मंत्री ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की और इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को दो-दो लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता देने का भी एलान किया।

उन्होंने कहा कि वह घटनास्थल के लिए रवाना हो रहे हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

रेल मंत्री ने कहा, “ भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल भेजे गए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ),

राज्य सरकार की और एयरफोर्स की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं। हम बचाव अभियान के लिए हर संभव मदद करेंगे। ”

Tags:    

Similar News