मजदूरों से भरी आटो को ट्रेलर ने मारी टक्कर
ईंट भट्टा से मजदूरों को घर छोड़ने जा रही ऑटो को ट्रेलर ने ठोकर मार दी;
खरसिया। ईंट भट्टा से मजदूरों को घर छोड़ने जा रही ऑटो को ट्रेलर ने ठोकर मार दी ।जिससे ऑटो में बैठे 9 लोगों में से पांच लोग घायल हो गए। उन्हें खरसिया के सिविल अस्पताल में चिकित्सा के लाया गया है। एक महिला मजदूर को ज्यादा चोट लगने से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
टेऊलर चालक के खिलाफ पुलिस ने धारा 279, 337 का अपराध पंजीबद्व करके विवेचना में लिया है। 2 अक्टूबर की शाम 6:30 बजे शनिलाल धोबी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम फरकानारा आटो में मजदूरों को लाने ले जाने का काम करता है। वह आटो क्रमांक सीजी 12 9051 में मजदूरों को लेकर भालूनारा से फरकानारा जा रहा था कि देहजरी के कोलवाषरी तथ पेट्रोल पंप मोड़ के पास पहुंचा था कि करीब 7 बजे एक ट्रेलर जिसका केबिन सफेद एवं डाला पीला था।
तेज रफतार से लापरवाही पूर्वक ऐडू पुल की तरफ से आते हुए आटो को टक्कर मार दिया। जिससे शनिलाल के दाहीने हाथ के कलाई, पंजा, दाहीने पैर के घुटना में चोट आई है। आटो में बैठी मधुमतीके दाहीने पैर एवं सिर, चुमलेष्वर की दाहीनी भुजा तथा जांघ में, कौषल्या की बायीं भुजा और लल्लू राम , साधमती के सिर में चोट आई है साथ ही आटों भी क्षतिग्रस्त हो गया।
सभी घयलों को 108 के माध्यम से खरसिया सिविल अस्पताल लाया गया। मधुमती की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रायगढ़ रेफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रेलर के चालक के खिलाफ धारा 279, 337 अपराध पंजीबद्व करके विवेचना शुरू कर दी है। घटनाा के बाद से घटना कारित वाहन का चालक वाहन लेकर फरार हो गया है।