कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर आवागमन बाधित
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह रेल पटरी टूटी मिलने से कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर अावागमन बाधित रहा;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-03 12:38 GMT
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में आज सुबह रेल पटरी टूटी मिलने से कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर अावागमन बाधित रहा। रेलवे सूत्रों ने बताया कि रघुराज सिंह स्टेशन और बिहार स्टेशन के बीच में रेल पटरी टूटी मिली।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी। रेलवे के इन्जीनियरों ने तत्काल मरम्मत कराकर आवागमन शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मरम्मत कार्य के चलते कानपुर-लखनऊ रेल मार्ग पर आवगमन कुछ घंटे के लिये बाधित रहा। मामले की जांच की जा रही है।