अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से यातायात हवलदार की मौत
राजस्थान के चुरू जिले में तारानगर थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस के एक हवलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई;
श्रीगंगानगर । राजस्थान के चुरू जिले में तारानगर थाना क्षेत्र में यातायात पुलिस के एक हवलदार की सड़क हादसे में मौत हो गई
चूरू पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चूरू यातायात पुलिस में तैनात हवलदार उम्मेद सिंह (48) कल रात चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहा था। तारानगर थाना क्षेत्र में हडियाल गांव के पास किसी अज्ञात वाहन से उसके मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। सिर में गंभीर चोट लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने हवलदार को तत्काल चूरू के एक हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां लगभग आधे घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक के शव को शनिवार को चुरु हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिवार वालों को सौंप दी गई। उम्मेदसिंह का पैतृक गांव गगौर राजगढ़ के पास है। इसी गांव में आज उसका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।