व्यापार मंडल ने एसपी सिटी को किया सम्मानित

मंगलवार को दोपहर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीटी रोड घंटाघर गाजियाबाद पर गाजियाबाद के युवा पुलिस अधीक्षक  आकाश तोमर का  संयुक्त व्यापार मंडल ने  बुके देकर स्वागत किया

Update: 2018-08-15 11:10 GMT

गाजियाबाद। मंगलवार को दोपहर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जीटी रोड घंटाघर गाजियाबाद पर गाजियाबाद के युवा पुलिस अधीक्षक  आकाश तोमर का  संयुक्त व्यापार मंडल ने  बुके देकर स्वागत किया । इस अवसर पर एक शॉल व स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया ।  72 वे स्वतंत्रता दिवस पर समस्त पुलिस की टीम को व्यापार मंडल ने बधाई के साथ साथ संयुक्त व्यापार मंडल ने आकाश तोमर के उज्जवल भविष्य की कामना की । गाजियाबाद में सिटीजन वालंटियर फोर्स  व पुलिस और कांवड़ मेला के बीच बेहतर समन्वय बनाने तथा लाखों कांवड़ियों को संभाल कर  कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने के लिए संयुक्त व्यापार मंडल ने आकाश तोमर का अभिनंदन भी किया। 


गाजियाबाद बेहतर व्यवस्था के पुलिस का सहयोग करने की पेशकश की इस अवसर पर मुख्य रुप से पंडित अशोक भारतीय प्रवीण बत्रा नरेंद्र गुप्ता नंदी प्रमोद गुप्ता विवेक त्यागी संजय गोयल  महेंद्र कुमार रितेश शर्मा सोनू प्रधान अमित वर्मा राहुल वर्मा अजय गुप्ता वीरेंद्र कंडेरे  गौरव नरेंद्र मित्तल अजीत गौतम गोपाल सैनी दिलशाद चंद्रभान तरुण खत्री गौरव विपुल अग्रवाल  कमल किशोर  आदि उपस्थित रहे।     

Tags:    

Similar News