व्यापारी से लूट का खुलासा, 3 बदमाश गिरफ्तार

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक व्यापारी से लूट मामले में सरगना सहित तीन बदमाशों को आज और गिरफ्तार किया;

Update: 2017-11-10 23:01 GMT

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक व्यापारी से लूट मामले में सरगना सहित तीन बदमाशों को आज और गिरफ्तार किया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इन बदमाशों को जयपुर में अजमेरी गेट की तरफ ऑटो रिश्क्शा में बैठकर आने की सूचना पर गिरोह के मास्टमाइंड एवं जयपुर जिले में चौमूं के गोविन्दगढ थाना क्षेत्र के चक चारण्वास निवासी भवानी सिंह (25), जयपुर में भट्टाबस्ती थाना क्षेत्र की हरिजन बस्ती निवासी चन्द्र प्रकाश लखन उर्फ बिट्टू (21) तथा भट्टा बस्ती क्षेत्र के विक्की कुमावत (23) को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इनके कब्जे से तीन कारतूस एवं लूटे गये रुपये में एक लाख रुपए बरामद कर लिये गए। शेष राषि एवं अभियुक्तों के बारे में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। 

उल्लेखनीय है कि बदमाश गत दो नवम्बर का जयपुर के खुंटेटों का रास्ता में रहने वाले रणछोड (24) के घर में घुस कर तीन लाख पचास हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस ने गत तीन नवंबर को एक गिरोह का पर्दाफाश कर विशाल उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर पल्सर मोटरसाईकिल एवं एक पिस्टल बरामद की गई थी जबकि भवानी सिंह सहित ये तीनों आरोपी फरार हो गए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News