ट्रैक्टर ट्राॅला ने बारात की बस में मारी टक्कर, एक बाराती की मौत
कोतवाली क्षेत्र के गांव बंकापुर के समीप खुर्जा जेवर रोड पर सोमवार रात को तूरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रैला की टक्कर से बारात की बस का सीसा टूट गया;
जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंकापुर के समीप खुर्जा जेवर रोड पर सोमवार रात को तूरी से भरे एक ट्रैक्टर ट्रैला की टक्कर से बारात की बस का सीसा टूट गया। टूटा हुआ सीसा बाराती की गर्दन में लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में जेवर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हरियाणा के जिला महेन्द्रगढ़ के रहने वाले गोपाल ने बताया कि सोमवार को उसके गांव के रहने वाले अजीत के बेटे की बारात जेवर कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहबलीपुर में आई थी जिसमें पीड़ित गोपाल का भाई मोहित भी आया था। रात को बारातियों की बस मोहबलीपुर से हरियाणा को वापस लौट रही थी उसी दौरान गांव बंकापुर के समीप पहुंचने पर जेवर की ओर से आ रहे तूरी से लदे ट्रैक्टर टाॅला ने बारात की बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बस का सीसा टूटकर बाराती मोहित की गर्दन में घुस गया। आनन फानन में उसे जेवर स्थित कैलाष अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह चैहान ने बताया कि पीड़ित गोपाल की षिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्ैक्टर चालक के मामला दर्ज कर आरोपित चालक की तलाष षुरू कर दी है।