ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक युवक ने एक बुजुर्ग की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। ;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-15 16:13 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक युवक ने एक बुजुर्ग की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी। नागौद थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात नशे में धुत एक युवक वीरन पटेल (28) ने खेरुआ गांव के मंदिर के पास बैठे बुजुर्ग नर्मदा चौधरी (70) को लाठी और डंडों से बुरी तरह पीटा। इसके बाद आरोपी ने बुजुर्ग को खुद ही अस्पताल ले जाने की पहल की।
पुलिस के मुताबिक आरोपी बुजुर्ग को अस्पताल ले जाने के बहाने वहां से ले गया और आगे ले जाकर ट्रेक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने अारोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे हत्या के कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है।